Home / Hindi / Hindi Bible / Web / Psalms

 

Psalms, Chapter 100

  
1. ृहे सारी पृथ्वी के लोगों यहोवा का जयजयकार करो!
  
2. आनन्द से यहोवा की आराधना करो! जयजयकार के साथ उसके सम्मुख आओ!
  
3. निश्चय जानो, कि यहोवा की परमेश्वर है। उसी ने हम को बनाया, और हम उसी के हैं; हम उसकी प्रजा, और उसकी चराई की भेड़ें हैं।।
  
4. उसके फाटकों से धन्यवाद, और उसके आंगनों में स्तुति करते हुए प्रवेश करो, उसका धन्यवाद करो, और उसके नाम को धन्य कहो!
  
5. क्योंकि यहोवा भला है, उसकी करूणा सदा के लिये, और उसकी सच्चाई पीढ़ी से पीढ़ी तक बनी रहती है।।