Home / Hindi / Hindi Bible / Web / Psalms

 

Psalms, Chapter 124

  
1. इस्राएल यह कहे, कि यदि हमारी ओर यहोवा न होता,
  
2. यदि यहोवा उस समय हमारी ओर न होता जब मनुष्यों ने हम पर चढ़ाई की,
  
3. तो वे हम को उसी समय जीवित निगल जाते, जब उनका क्रोध हम पर भड़का था,
  
4. हम उसी समय जल में डूब जाते और धारा में बह जाते;
  
5. उमड़ते जल में हम उसी समय ही बह जाते।।
  
6. धन्य है यहोवा, जिस ने हम को उनके दातों तले जाने न दिया!
  
7. हमार जीव पक्षी की नाईं चिड़ीमार के जाल से छूट गया; जाल फट गया, हम बच निकले!
  
8. यहोवा जो आकाश और पृथ्वी का कर्त्ता है, हमारी सहायता उसी के नाम से होती है।